UNCATEGORIZED

रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व में रावणा राजपूत समाज का जयपुर में महापड़ाव

रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व में रावणा राजपूत समाज का जयपुर में महापड़ाव

सरकार से की विभिन्न मांगो को पूरा करने की मांग

जयपुर के मानसरोवर वीटी ग्राउंड पर जमा हुए हजारों लोग

विधानसभा घेराव का था कार्यक्रम, सरकार की तरफ से वार्ता के लिए आया बुलावा

रावणा राजपूत समाज के नेता और सरकार के बीच हुई सकारात्मक वार्ता

सरकार ने दिया जल्दी ही मांगें पूरी करने का आश्वासन

चमकता राजस्थान: 3 मार्च 2023, जयपुर। राजस्थान में आजादी से लेकर अब तक अपने मूलभूत अधिकारों के लिए सरकारों से गुहार लगा रहे रावणा राजपूत समाज के लोग मानसरोवर के वीटी ग्राउंड पर इकट्ठा हुए और सरकार से विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग उठाई।

श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के संयोजक रणजीत सिंह सोडाला ने बताया कि रावणा राजपूत, अन्य पिछड़ा वर्ग की अत्यंत पिछड़ी जाति है जिसका शासन प्रशासन में प्रतिनिधित्व लगभग नगण्य है। आजादी के बाद से अब तक सरकारें आती जाती रहीं, लेकिन रावणा राजपूत हमेशा उपेक्षा का शिकार ही रहा। शासन प्रशासन में प्रतिनिधित्व नहीं होने के कारण समाज की वाजिब और लोकतान्त्रिक मांगों को पूरा कराया जाना भी अब सम्भव नहीं हो रहा है।

सोडाला ने राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हमारे समाज के साथ धोखा किया है। गहलोत सरकार एक तरफ विभिन्न जातियों के विकास हेतु अलग-अलग आयोग/बोर्ड बनाकर एक सकारात्मक सन्देश दे रही है, दूसरी तरफ रावणा राजपूतों की तरफ देख भी नहीं रही है।
इसलिए गहलोत सरकार की इसी हठधर्मिता के विरोध में 3 मार्च को समाज के करीब 25 हजार लोगों के साथ विधानसभा घेराव करने के लिए जयपुर में जमा हुए हैं।

रावणा रावणा जाति की मांगे

1.रावणा राजपूत समाज सहित माली, कुम्हार, स्वामी, वैष्णव, दर्जी, नाई, जांगिड, घांची आदि कई अन्य अत्यन्त पिछड़ी जातियों को ओबीसी से अलग गुर्जर सहित पांच जातियों की तरह एक नया समूह “अत्यन्त पिछड़ा वर्ग” बनाकर अलग से आरक्षण दिया जाए।

2. रावणा राजपूत जाति के साथ जुड़े अलग-अलग मुगलकालीन नामों को हटाकार राजस्व रिकॉर्ड में एक नाम रावणा राजपूत किया जाए।

3.रावणा राजपूत समाज के कल्याण हेतु “मेजर दलपत सिंह रावणा राजपूत कल्याण बोर्ड” का गठन किया जाए।

4.हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी शेखावत “देवली” की शौर्यगाथा को विस्तृत रूप से राजस्थान के पाठ्यक्रम में विस्तृत रूप से शामिल किया जाए।

5.हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी शेखावत “देवली” के नाम से पाली जिले के देवली गाँव में पैनोरमा बना कर राजस्थान के एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए।

6.राजनितिक न्युक्तियों में रावणा राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए।

7.राज्य में जाति आधारित जनगणना कराई जाए।

धरना प्रदर्शन के बाद समाज के प्रतिनिधि मंडल ने समाज की जोधपुर विधायक मनीषा पंवार , रणजीत सिंह सोडाला, रणवीर सिंह बिरलोका सहित अन्य लोगों के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग मंत्री टीकाराम जुली केबिनेट को रावणा राजपूत समाज के सात सूत्री मांगों पेश किया जिनमें से चार मांगो को जल्द पूरा करने का वादा किया गया!

Related Articles

Close