राष्ट्रीय
मुकेश अंबानी ने लगाया नारियल का ठेला!

मुकेश अंबानी ने नारियल का ठेला लगा लिया है?
बात सुनकर कुछ अजीब लग रही होगी लेकिन यह सत्य है , मुकेश अंबानी के जयपुर, आतिश मार्केट स्थित रिलायंस फ्रेश में रिलायंस फ्रेश रिटेलर स्टोर के बाहर रोड पर नारियल का ठेला लगाया है!
जिसमें मुकेश अंबानी के कर्मचारी नारियल बेचते नजर आए हुए हैं!
वैसे तो ठेला लगाना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन जब बात देश के या कहें कि एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति की हो तो बात यह समझने की है कि यदि कोई धंधा नहीं चाह रहा है तो उसे किस प्रकार जनता के सामने लाकर, उसका डिस्प्ले कर सामान बेचा जा सकता है!
अपने व्यापार की इसी विधा के कारण उद्योगपति धीरूभाई अंबानी अपने मुकाम पर पहुंचे थे!
यह उन सभी व्यापारियों के लिए प्रेरणास्पद है जो ठेला लगाने या पकौड़े बेचने को या चाय की दुकान लगाने पर अपने आप को छोटा महसूस करते हैं!