UNCATEGORIZED
छात्र नेता विनोद भूदोली निकाल रहे हैं छात्र अधिकार विशाल पद यात्रा

जयपुर । राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता व एस एन के पी राजकीय पीजी कॉलेज नीमकाथाना के पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली गांधी भेषभूषा में सात सूत्रीय मांगों को लेकर 28 दिसंबर से पद यात्रा कर रहे हैं आज पद यात्रा ने सामोद में रात्री विश्राम किया ।
छात्र नेता विनोद भूदोली ने बताया कि छात्र छात्राओं कि मांगों को लेकर हमारे आंदोलन कि शुरुवात गांधीवादी तरीके से पद यात्रा करके कर रहे हैं हमारी पद यात्रा 2 जनवरी को राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचेगी सरकार ने अनदेखा किया तो गांधी से भगतसिंह बनते देर नहीं लगेगी।
ये हैं मांगे राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को हॉस्टल सुविधा दिलवाने नीमकाथाना में विधि कॉलेज खुलवाने परीक्षा फॉर्म में 10% फीस बढ़ोतरी बंद करवा कर निम्नतम शुल्क करवाने दिव्यांग जनों के लिए अलग से परामर्श केंद्र खुलवाने व प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करवाने हर कॉलेज विश्वविद्यालय में वाईफाई सुविधा करवाने सहित 7 सूत्रीय मांग हैं।
यात्रा में छात्र नेता सुनील, अंकित, रविंद्र, भोमाराम, नरेंद्र, बहादुर सहित दर्जनों छात्र नेता पदयात्रा में शामिल है