UNCATEGORIZEDराजस्थान
रोटरी क्लब ऑफ कोहनूर के पदाधिकारियों ने किए स्वेटर वितरित!
रोटरी क्लब ऑफ कोहनूर के पदाधिकारियों ने किए स्वेटर वितरित!

रोटरी क्लब ऑफ कोहनूर की ओर से आज मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर पढ़ाई कर रहे छात्र को स्वेटर वितरीत किए गए!
इसी के साथ अध्यक्ष आर के मीना ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के लिए अन्य सामग्री भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।
आज हुए कार्यक्रम में एसएल विधानी, सचिव व्रजेश सिंह ,राम मनोहर गुप्ता ,पंकज रहलानी सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया!
इस अवसर पर कच्ची बस्ती के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।