UNCATEGORIZED
कड़ी से कड़ी जोड़कर भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनायें -धर्मेंद्र राठौड़

सरदार शहर में राठौड़ ने संभाल रखी है चुनाव प्रचार की कमान
सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा के समर्थन में पूर्वा गेस्ट हाउस, बहादुर सिंह कॉलोनी, सरदार शहर में स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान जिला चूरू की सरदार शहर इकाई के स्कूल संचालकों एवं कर्मचारियों की संयुक्त सभा में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ एवं कांग्रेसियों ने आगामी 5 दिसम्बर को विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पक्ष में अधिक से अधिक मतदान का आव्हान किया।
राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर ऐतिहासिक फैसले लिए है, जिसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को भी मिलेगा। तीसरी बार मुख्यमंत्री बने अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व का लाभ प्रदेश को बखूबी मिल रहा है। ऐसे मुख्यमंत्री जिनका हर कदम गरीब, शोषित, वंचित के कल्याण के लिए उठता है। राठौड़ ने कहा कि चाहे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हो, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम हो, इंदिया रसोई योजना हो या शहरी रोजगार गारंटी योजना, ऐसे बहुत सारे फैसले लिये है जिसका सीधा लाभ प्रदेश की आम जनता को मिल रहा है।
इस अवसर पर अनिल शर्मा प्रदेशाध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार, श्रवण बोहरा महासचिव स्कूल शिक्षा परिवार, सुनील पूनिया जिलाध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार चुरु, बलवान तेतरवाल जिला प्रभारी, गोपाल जी, मुकेश कुमावत, भरत गौड़ ब्लॉक अध्यक्ष सरदारशहर, अरशद खान ब्लॉक अध्यक्ष चुरु, शम्रिधर प्रजापत ब्लॉक अध्यक्ष तारानगर सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
साथ ही संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा, राजस्थान द्वारा तालियांन धर्मशाला चौधरी का कुआ सरदारशहर में आयोजित नुक्कड़ सभा का आयोजन राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में किया गया जिसमें आगामी 5 दिसम्बर को कांग्रेस प्रत्याशी श्री अनिल शर्मा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान का आव्हान किया। नुक्कड़ सभा में शमशेर भालू खान गांधी मुख्य संरक्षक, श्री हनुमान सिंह राजपुरोहित महामंत्री, श्री अनवर खान कोटा सह संयोजक, श्रीमती दुर्गा वैष्णव महिला मंत्री, श्री महेन्द्र सिंह नागौर सचिव, श्रीमति निवेदिता जोशी उदयपुर, श्री सत्यनारायण व्यास उपाध्यक्ष, श्री गुरुचरण सिंह हनुमानगढ़ प्रवक्ता एवं श्री श्री जेठमाल सिंह बीकानेर सहित बड़ी संख्या में संविदाकर्मी उपस्थित रहे।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने पीएचइडी केम्पस मेगा हाइवे सरदारशहर पर सरदारशर के युवाओं एवं प्रबुद्धजनों के साथ जन संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मत एवं समर्थन की अपील की।