स्वास्थ्य
नर्सिंग अधीक्षक पदों की डीपीसी मे सेवानिवृत कार्मिकों के नाम हटा कर नई वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग!

मांगे नहीं मानने पर कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत ने दी आंदोलन की चेतावनी!
जयपुर 17 नवंबर 2022, चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय पर डी पी सी नही करने से विभाग में नर्सिंग अधीक्षक के स्वीकृत 406 पदों में से 95% पदों के रिक्त होने के बावजूद विभाग सेवानिवृत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स की ही वरिष्ठता सूची जारी कर उनकी डीपीसी करने में लगा हुवा है,जो कार्मिक सेवानिवृत हो चुके उनके पद भी विभाग भरे हुए मान रहा है।
हाल ही 14 नवंबर को डीपीसी करने के लिए विभाग ने 720 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स की वरिष्ठता सूची जारी कर उनसे एसीआर व संतान संबंधी जानकारी मांगी है जबकि इस सूची में 95% सेवा निवृत वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर्स के नाम है, शेष 5% भी डीपीसी होते होते सेवानिवृत हो जायेंगे, ऐसे में सारे के सारे पद रिक्त रह जाएंगे। विभाग की इस लापरवाही पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्यारे लाल चौधरी एवम् कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल को ज्ञापन दे कर सेवा में मौजूद सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स की सूची जारी कर उससे डीपीसी करने की मांग की है उन्होंने बताया कि समय पर पदोन्नति नही होने से एक तरफ नर्सिंग सेवाएं प्रभावित हो रही है तो दूसरी तरफ 95% योग्य सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स बिना पदोन्नति के ही सेवा निवृत्त हो रहे हैं जिससे राज्य के नर्सेज में रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वरिष्ठता सूची में से सेवानिवृत कार्मिकों के नाम हटा कर नई वरिष्ठता सूची जारी नही की गई तो आंदोलन किया जाएगा।