स्वास्थ्य
तीर्थ नगरी पुष्कर में मनाया गया अंतरष्ट्रीय योग दिवस !

तीर्थ नगरी पुष्कर में मनाया गया अंतरष्ट्रीय योग दिवस !
“थीम ऑफ हम्युनिटी “ के रूप में मनाया गया अंतरष्ट्रीय योग दिवस
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तीर्थ नगरी पुष्कर के मैला मैदान पर मनाया गया उपखंड अधिकारी श्री सुखाराम जी पिंडेल के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफल क्रियान्वयन विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के साथ
राज्य सरकार के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग की डॉ अंजू चौहान ने बताया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ राजस्थान विधान सभा के सदस्य वासुदेव देवनानी ,पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत , उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ,पुष्कर तहसीलदार संदीप चौधरी एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी !
आयोजन के लिए नगरपालिका स्तर पर निशुल्क स्थान की उपलब्धता एवं डेढ़ हजार व्यक्तियों के लिए योग करने हेतु मंच की व्यवस्था ,पेयजल ,साफ सफाई और टेंट इत्यादि की व्यवस्था की गई नगर पालिका के अधिशासी अभियंता श्री अभिषेक जी गहलोत ने इसमें भरपूर सहयोग किया !
शहर में प्रचार प्रसार के लिए हार्डिंग कार्यक्रम स्थल पर लाइव कैमरा आदि की व्यवस्थाएं पतंजलि योग संस्थान के द् डॉ मोक्षराज आचार्य एवं पतंजलि कार्यकर्ताओं द्वारा की गई उपखंड क्षेत्र के विभिन्न विभागों जिनमे विकास अधिकारी ,पंचायत समिति ,अजमेर ग्रामीण ,सहायक अभियंता एवीवीएनएल ,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ,सहायक अभियंता पीएचईडी ,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्कर ,चिकित्सा अधिकारी पशुपालन विभाग ,उप कोषाधिकारी उपकोष कार्यालय ,क्षेत्रीय वन अधिकारी ,उपनिरीक्षक सीआईडी ,मैनेजर आरटीडीसी सरोवर ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ,प्रधानाचार्य समस्त विद्यालय ,महाविद्यालय ,प्रधानाचार्य सूरज नारायण पारीक महिला B.Ed महाविद्यालय ,आचार्य राजकीय महाविद्यालय गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय एवं सिविल डिफेंस
महिला एवं बाल विकास विभाग ,आशासहयोगिनी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, इत्यादि समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी वहां पर उपस्थित हुए !
इसी प्रकार थानाधिकारी , पुष्कर एवं समस्त पुलिस विभाग ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की एवं समस्त आयोजन को सफल बनाया आयुर्वेद एवं होम्योपैथी विभाग के पुष्कर क्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉक्टर गरिमा शर्मा ,कलावती पारीक ,सुनीता वर्मा ,मधु शर्मा नर्स भी इसमें उपस्थित रहे!