राजस्थान
देश का विकास सड़को के साथ – विश्नोई
फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई रहे बाप क्षेत्र के दौरे पर, शोक सभाओ मे शिरकत!

बाप/कविकान्त खत्री/चमकता राजस्थान
फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम बिश्नोई गुरुवार को बाप क्षेत्र के दौरे पर रहे। भाजपा ओबीसी मौर्चा के जिला अध्यक्ष मुरलीधर तंवर ने बताया कि विधायक ने मनचीतिया गांव में भँवर सिंह व भोजराज सिंह की माता के निधन पर उनके घर पहुच परिजनों को सांत्वना दी। जेतड़ासर में पूर्व उप सरपंच सरादीन के भाई सादिक की पुत्रवधु के इंतकाल होने पर उनके निवास जाकर पीहर व ससुराल दोनो पक्षो को ढांढस बंधाया।देगावड़ी में भाजपा नेता रहमतुल्ला के दादा के इंतकाल की शोक सभा मे शिरकत की।विधायक ने बाप में अभाव अभियोग सुनते हुए कहा कि देश का विकास सड़को से होता है। इकोनॉमिक प्रोग्रेश का यह प्रमाण है। फलौदी बहुत तीव्रगति से प्रगति करेगा। इस क्षेत्र मे से कांडला सूखा बंदरगाह को जोड़ने वाली ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे रोड गुजर रही है, जिससे फलौदी क्षेत्र में विकास को पंख लगेंगे। इससे रोजगार के साधनों के साथ आर्थिक संपन्नता भी बढ़ेगी।उंन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने सड़को की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया, जिससे तेल की खपत भी कम होगी तथा समय की बचत भी होगी। सड़को पर वाहन चले तो चालक को अहसास भी नही हो कि किलोमीटर कब निकला। उंन्होने ग्रामीणों से अपील की की वे कोरोना गाइड लाइन की पालना कर सुरक्षित रहे। इस मौके युवा भाजपा नेता महेंदर खत्री, भाजयुमो जिला सह कोषाध्यक्ष सुरेश खत्री, ओम राठी, विजय कुमावत, भोपाजी नारायण सिंह, भगवान सिंह, पूर्व उप सरपंच नारायण सिंह, सेवड़ा सरपंच छोटू सिंह, सोहन सिंह बोडाना, कालूसिंह, ईस्वर सिंह सेवड़ा, रहमतुल्ला डेगावड़ी, सरादीन, हाजी संमसू, सदीक हाजी, जोसब हाजी, बरकत, सकुर, कासम, इनायत आदि उपस्थित थे।