राजस्थान
पेड़ों को पनपाओ-प्रकृति को बचाओ – सोनी
बाप तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकतम पौधरोपण करने की अपील की!

बाप/कविकान्त खत्री/चमकता राजस्थान
बाप तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारियों से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अपने अपने कार्यालय में अधिकतम पौधरोपण करने की अपील की। सोनी ने पेड़ों को पनपाकर प्रकृति को बचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति को बचाना भी देशभक्ति है। प्रकृति की सुरक्षा भी ईश्वर की सेवा करने से कम नहीं है। सोनी ने ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारियों से कहा कि हम सभी जिम्मेदार अधिकारी हैं। हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने अपने कार्यालय परिसर में अधिकतम पौधरोपण करें तथा आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करें। राजस्थान पानी के मामले में डाक जोन घोषित है। भविष्य में पानी की समस्या रहेगी। यदि हमें पानी की समस्या से निजात पाना है तो इसका एकमात्र विकल्प अधिकतम पौधरोपण है। नलकूपों से पानी का अत्यधिक दोहन कर लिया गया है, इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती को हरा भरा बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए। आपको बता दें कि तहसीलदार सोनी पर्यावरण संरक्षण को लेकर पिछले लंबे समय से कार्य कर रही है। बाप तहसील परिसर के अंदर व बाहर भी सोनी ने सैकड़ों विभिन्न किस्म के पौधों का रोपण किया है, जो वर्तमान में लहलहा रहे हैं।