
बाप/कविकान्त खत्री/चमकता राजस्थान
बाप पुलिस ने टेपु गांव में घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट करने व जीरा लूट की बड़ी वारदातों का खुलासा कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना बाप द्वारा आठ दिन पूर्व टेपू दुर्गाणी गांव मे नकाबपोशों द्वारा रात्री को घर मे घुसकर मारपीट कर दंपत्ति को घायल कर भागने मे सफल हुए नकाबपोश अभियुक्त को गिरफतार तथा 14 अप्रैल 2021 को सरहद टेपू दुर्गाणी में होशियारसिंह व उसके कृषक के साथ मारपीट कर बंधक बनाकर जीरा लूटकर पिकअप वाहन मे भरकर ले जाने की घटना का भी पर्दाफाश कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण – 8 जनवरी 2021 को प्रार्थी दिलीपसिंह पुत्र हरिसिंह भाटी निवासी दुर्गाणी टेपू ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि रात 2 बजे हम हमारे घर में सो रहे थे। तभी अचानक गेट बजाने की आवाज आई तो मेरी पत्नी ने गेट खोला तो देखा अज्ञात नकाबपोश लोग धक्का देकर घर के अन्दर आ गये। तभी प्रार्थी बिस्तर से उठकर खड़ा हुआ तो नकाबपोश आदमी ने प्रार्थी के सिर पर धारदार हथियार से मारी जिससे वह लहु लूहान होकर नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। पत्नी ने प्रार्थी को इन लोगों से छुड़ाने हेतु बीच-बचाव की कोशिश की तो इन लोगों ने मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की, जिससे मेरे पत्नी के हाथ में चोट आयी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही विवरण – जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना को गम्भीरता से लिया जाकर शीघ्र पर्दाफाश कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु दीपक कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, रामकरणसिंह मलिण्डा वृताधिकारी वृत फलौदीं व थानाधिकारी बाप दीपसिंह भाटी को अतिशीघ्र मुलजिमानो को ट्रेसआउट कर गिरफतार करने के निर्देश दिये थे। जिस पर बाप एसएचओ दीपसिंह द्वारा उक्त दोनो घटनाओ को चुनौती के रूप मे लिया जाकर मय जाब्ता टीम के साथ तकनीकी डाटा बैस व आसुचना संकलन के आधार पर मुलजिमानो को ट्रेसआउट करने के अथक प्रयास किये। इसी पर आसूचना व डाटाबैस के आधार पर करीब 10 किलोमीटर पीछा कर उक्त घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोश मुलजिम रघुवीरसिह (20) पुत्र भवानीसिह जाति राजपुत निवासी नाथुसर पुलिस थाना पांचु जिला बीकानेर, हेतराम (21) पुत्र बन्नाराम जाति जाट निवासी नाथुसर पुलिस थाना पांचु जिला बीकानेर, रामुराम (23) पुत्र कालुराम जाति विश्नोई निवासी साँईसर पुलिस थाना पाँचु जिला बीकानेर व सुरेन्द्र (24) पुत्र भागीरथ जाति विश्नोई निवासी साँईसर पुलिस थाना पाँचु जिला बीकानेर को बापर्दा व उक्त घटना को अंजाम देने के लिये बुलाने वाले सहयोगी मुलजिम सवाईसिह (25) पुत्र गुमानसिह जाति राजपुत निवासी टेपु दुर्गाणी थाना बाप को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया है। उक्त गिरफतार शुदा मलजिमानो से अन्य वारदातों के सम्बन्ध मे गहन पुछताछ की गई तो उक्त मुलजिमानो द्वारा थाना हल्का क्षेत्र मे दिनांक 14.04.2021 की रात्री में होशियारसिंह पुत्र सोहनसिंह जाति राजपुत निवासी टेपू दुर्गाणी की सरहद टेपू दुर्गाणी मे स्थित टयूबवैल पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर टयुबवैल पर सो रहे होशियारसिंह व उसके कृषक के साथ मारपीट बंधक बनाकर जीरा लूटकर पिकअप वाहन मे भरकर ले जाने की वारदात को भी अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे एंव अन्य शरीक मुलजिमान के सम्बन्ध भी गहन पूछताछ एंव अनुसन्धान जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमान-*
टीम का विवरण – जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश करने की कार्यवाही के लिये थानाधिकारी बाप दीपसिंह भाटी, मय भंवरलाल सउनि, कॉन्स्टेबल संजय डारा, रामस्वरूप, मूलाराम, किशनाराम, श्यामसुन्दर, दुर्गसिह, राजुसिंह, राजेश, अशोक की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है।