राजस्थान
पॉकेट मनी से पैसे बचाकर जरूरतमंद बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री!

बाप/कविकान्त खत्री/चमकता राजस्थान
बाप कस्बे के कुछ विद्यार्थियों ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर उनका सदुपयोग करते हुए जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की है। यह विद्यार्थी मॉडल स्कूल के हैं। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बाप की छात्रा सृष्टि खड़का, परी पालीवाल, विद्या कुमावत, नंदिनी व्यास, दीपिका राठी, महेश, तेज प्रकाश पालीवाल, लखन, आयुष, चेतना तथा आदर्श विद्या मंदिर की तनिषा तंवर ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर उनका सदुपयोग किया। यह सभी विद्यार्थी रविवार को बाप के पास स्थित तेलियों की ढाणी पहुंचे तथा यहां पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री जिसमें कॉपी, पेन, कलर, कपड़े सहित अन्य सामग्री वितरित की। पॉकेट मनी से पैसे बचाकर जरूरतमंद बच्चों की मदद करने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि ऐसा करके उन्हें बहुत खुशी मिली। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों से भी अपील की है कि वे फिजूलखर्ची बंद कर अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचा कर उसका सदुपयोग करें।